HTML5 सेटअप और टूल्स

अपने कंप्यूटर में HTML प्रोग्रामिंग करने के लिए आपको अलग से सेटअप करने की ज़रुरत नहीं होती |

HTML की  प्रोग्रामिंग आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के डिफ़ॉल्ट सॉफ्टवेयर की मदद से  कर सकते है |

जब आप HTML प्रोग्रामिंग सीखते है तो आपको दो सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है |

  1. प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
  2. आउटपुट सॉफ्टवेयर

 

1 प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर

अगर आप एकदम शुरूआती तौर पर HTML सीख रहे है तो और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे है तो आप Notepad जैसे डिफ़ॉल्ट और बेसिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है |

शुरुआत में Notepad का इस्तेमाल इसीलिए बेहतर है क्योकि ये एक टेक्स्ट एडिटर है और प्रोग्रामिंग के समय यह आपको Tags and Attributes के बारे में नहीं बताता | इससे आप को पूरी  कोडिंग खुद ही लिखना होगी जो आपकी प्रैक्टिस और टैग्स को याद रखने में मदद करेगा |

जब आप HTML की बेसिक प्रोग्रामिंग सीख लेते है और एडवांस की और बढ़ते है तब आप एडवांस कोड एडिटर्स डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते है | कुछ popular कोड एडिटर्स के नाम और लिंक्स निचे दिए गए है जिनमे से कोई भी एडिटर आप डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर सकते है |

  • Notepad ++
  • Visual Code Studio
  • Netbeans
  • Komodo Edits
  • CoffeeCup HTML Editor

 

2 आउटपुट सॉफ्टवेयर

HTML प्रोग्रामिंग का आउटपुट आपके सिस्टम में इनस्टॉल किसी भी वेब ब्राउज़र पर देख सकते है | कुछ popular ब्रोसेर्स के नाम निचे दिए गए है जिनपे क्लिक कर के आप उन्हें डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है |

  • Microsoft Edge (By default installed in Windows)
  • Google Chrome
  • Mozilla Firefox
  • Opera
  • Safari (केवल Apple / Mac सिस्टम्स के लिए)

 

आप को ऊपर दिए गए सॉफ्टवेयर की दोनों लिस्ट में कोई एक प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर और एक आउटपुट सॉफ्टवेयर (वेब ब्राउज़र) सेलेक्ट करना है, अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना है और फिर हम हमारा पहला HTML पेज बनाने के लिए तैयार है |

अगले लेसन में हम देखेंगे की HTML पेज को कैसे बनाना है, कहा सेव करना है और कैसे इसका आउटपुट एक वेब ब्राउज़र में देखना है |